जींद जिला जेल में लगी लोक अदालत, एक को किया अंडरगोन
जींद की जिला जेल में बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. चन्द्रहास के निर्देश पर सीजेएम मोनिका की अध्यक्षता में लगी इस लोक अदालत में एक विचाराधीन मामला प्रस्तुत किया गया,...
Advertisement
जींद की जिला जेल में बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. चन्द्रहास के निर्देश पर सीजेएम मोनिका की अध्यक्षता में लगी इस लोक अदालत में एक विचाराधीन मामला प्रस्तुत किया गया, जिसका निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। आरोपी पर अन्य कोई मुकदमा लंबित नहीं होने पर उसकी रिहाई के आदेश पारित किए गए। सीजेएम ने कारागार में बन्दियों से बातचीत कर उन्हें मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कैदियों एवं हवालातियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके समाधान के लिए जेल स्टाफ को निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, उप-अधीक्षक विक्रम, एलएडीसी प्रमुख नन्द मोहन शर्मा, एलएडीसी सहायक प्रियंका व जसवीर सहित दूसरे कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×