आस्था के साथ आजीविका का होगा प्रबंध
नरवाना, 24 अप्रैल (निस) देश में लड्डू गोपाल के परिधानों एवं उससे जुड़े उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। एक जून से दनौदा में ही ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा।...
Advertisement
नरवाना, 24 अप्रैल (निस)
देश में लड्डू गोपाल के परिधानों एवं उससे जुड़े उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। एक जून से दनौदा में ही ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा।
Advertisement
माप लेकर भी तैयार होंगे कपड़े
राह क्लब ने बताया कि बाजार में मिलने वाले भगवान की प्रतिमा के वस्त्र को उनके माप के हिसाब फिट करना पड़ता है लेकिन दनौदा में प्रस्तावित बुटीक ट्रेनिंग सेंटर में भगवान के नाप लेकर उनके खास कपड़े तैयार किए जाएंगे। इसलिए यहां सामान्य सिलाई भी सिखाई जाएगी।
Advertisement