मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवसाक्षर हुए 40 परिक्षार्थियों को प्रदत्त साक्षरता के प्रमाण पत्र बांटे

शहीद धर्मसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुखी में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्राचार्या उमा यादव ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को पूर्ण रुप से विकसित होने के लिए उसके नागरिकों का साक्षर होना...
रेवाड़ी के गांव लुखी के स्कूल में ग्रामीणों को प्रमाण पत्र सौंपते प्राचार्या। -हप्र
Advertisement
शहीद धर्मसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुखी में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्राचार्या उमा यादव ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को पूर्ण रुप से विकसित होने के लिए उसके नागरिकों का साक्षर होना बेहद आवश्यक है। आज समस्त विश्व भारत की बढ़ती लोकप्रियता को देख रहा इसलिए विद्यालय एवं अन्य सभी को शत प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयासों में अपना योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम के संयोजक राजपाल यादव ने सभी 40 नव-साक्षरों को बधाई दी। कार्यक्रम के माध्यम से एवं विद्यालय के सहयोग से नवसाक्षर हुए 40 परिक्षार्थियों को मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआईओएस) द्वारा प्रदत्त साक्षरता के प्रमाण पत्र भेंट किए गये। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता सुनील यादव ने किया।

इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीभगवान बव्वा, अमित सोलंकी, अंजू बाला, कैलाश चंद, कविता शर्मा, आशा यादव, सन्नी कुमार, प्रेरणा यादव, सरोज यादव, उमेद सिंह, मुकेश कोहारड़, संजय शर्मा, मधु यादव, मनोज नठेड़ा, जितेंद्र कुमार, कुलदीप यादव, हैप्पी सिंह, कुलदीप सिंह एवं स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments