शिवमहापुराण कथा के सुनने से कलयुग में होता है जीव का कल्याण : पवन बाछोदिया
गांव कांटी में चल रही सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा का समापन, उमड़ा भक्तों का सैलाब
भादो माष के उपलक्ष्य में गांव कांटी स्थित श्री गणेश दास मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का समापन हो गया। श्री चित्रकूट धाम से पधारे कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास बापू ने कथा के सत्रावसान के सातवें दिन रविवार को 12 ज्योतिर्लिंगों की कथा सुनाई।
श्री शिवमहा पुराण कथा का समापन अटेली निवासी समाजसेवी एवं राष्ट्रीय जनसेवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाछोदिया ने कहा कि श्री शिवमहापुराण कथा में माता, पिता और गुरुजनों की सेवा के प्रभाव और महिमा का वर्णन किया गया है। सत्रावसान अवसर पर मुख्य यजमान हरपाल सिंह और गीता रहे।
इस मौके पर जिला पार्षद ठाकुर अजित सिंह तंवर, पार्षद स्नेहलता, अशोक जांगड़ा, धर्मेन्द्र वशिष्ठ, पं. आजाद शर्मा, हीरा सिंह चौहान, दीपक चौहान, भूपेंद्रर चौहान, अजीत चौहान, संजय सिंह, लीलाराम, अमित चौहान, ललित चौहान, रमन चौहान तथा सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।