मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शराब के ठेके पर पेट्रोल डालकर आग लगायी, अारोपी 2 दिन के रिमांड पर

गांव गुराना में शराब के ठेके पर तीन युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी और मौके से भाग गए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए...
Advertisement

गांव गुराना में शराब के ठेके पर तीन युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी और मौके से भाग गए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में गांव गुराना निवासी प्रवीण उर्फ कालिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हांसी की कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस अन्य आरोपितों के ठिकानों के बारे में पूछताछ करेगी। थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य अारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह है मामला

जींद जिले के गांव पालवा निवासी अमित ने बताया कि उसने मोर कम्पनी फर्म से साल 2025-27 तक का ठेका लिया हुआ है। शनिवार की रात को उसके सेल्जमैन उल्लास ने फोन कर बताया कि गुराना निवासी सुमित ने बोतल से पेट्रोल डालकर ठेके में आग लगा दी। मौके पर पहुंचने पर दुकान अंदर से धधक रही थी और कैश समेत सामान जल चुका था। अमित का आरोप है कि इससे पहले भी गांव के अंकित व प्रवीन उर्फ कालिया ने उससे मंथली मांगी थी और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments