ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लाइनपार क्षेत्र को मिलेगा साफ पानी

कालूपुर वाटर बूस्टर स्टेशन का औचक निरीक्षण, निखिल मदान बोले
सोनीपत में शुक्रवार को वाटर बूस्टर स्टेशन का औचक निरीक्षण करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को कालूपुर चौक पर बने नये वाटर बूस्टर का औचक निरीक्षण किया और लाइन पार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि उनके मेयर के कार्यकाल में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में अब ककरोई रोड़ पर बने डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) से कालूपुर वाटर बूस्टर को जोड़ा जा चुका है। 1.7 एमएलडी वाटर स्टोरेज क्षमता के टैंक वाले इस बूस्टर से लहराड़ा और इंडस्ट्रियल एरिया में जल आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। इसी वाटर बूस्टर से बाबा कॉलोनी, मोहन नगर, आर्य नगर, विशाल नगर, ब्रह्म नगर, मिर्च मंडी की जल आपूर्ति किया जाना प्रस्तावित है। अगले सप्ताह में इस सप्लाई को शुरू किया जाएगा। इसके उपरांत विधायक ने चावला कॉलोनी में ड्रेन नंबर-6 के पास बने आईपीएस (इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन) का भी दौरा कर हालातों का जायजा लिया। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, सहायक अभियंता देवेंद्र खासा, कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार, अमित कुमार, परविंदर कुमार, राहुल दहिया, नरेंद्र, अनिल, कुलदीप वत्स व अजय खत्री आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement