करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत में आरोपी लाइनमैन गिरफ्तार
गांव जापतेवाला में बीते दिन करंट लगने से हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में कथित आरोपी लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी अकांवाली के रूप में हुई है। एसएचओ सदर थाना टोहाना शादीराम ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि मृतक जोनी पुत्र चंद्रभान निवासी कुलां, जोकि बिजली बोर्ड टोहाना डिवीजन में सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत था, वह 9 सितंबर को अपने साथी कर्मचारी गुरप्रीत सिंह (लाइनमैन) के साथ गांव जापतेवाला में बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि गुरप्रीत सिंह ने जोनी को यह कहकर खंभे पर चढ़ने को कहा कि विभाग से लाइन बंद करवाने का परमिट लिया जा चुका है, लेकिन बिजली सप्लाई बंद न होने के कारण खंभे पर काम करते समय जोनी को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके सदर थाना टोहाना में केस दर्ज किया है।