बीमा राशि हड़पने के लिए खुद को मरा दिखाने वाले को उम्रकैद
हिसार, 28 फरवरी (हप्र)
1.51 करोड़ रुपये की बीमा राशि हड़पने के लिए अपने जैसे दिखने वाले व्यक्ति डाटा गांव निवासी रमलू की हत्या कर खुद को मरा हुआ दिखाने के करीब सवा चार साल पुराने मामले में हिसार की अदालत ने शुक्रवार को डाटा गांव निवासी राममेहर को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हत्या की योजना में शामिल महिला रानी और सुनीता को अंडरगोन सजा सुनाई है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल की अदालत ने रमलू के परिवार को मुआवजा देने का भी आदेश दिया। मुआवजे की राशि डिस्ट्रिक लीगल सर्विसिस अथॉरिटी तय करेगी। राममेहर ने 6 अक्टूबर 2020 को खुद के जैसे दिखने वाले रमलू का गला घोटकर हत्या कर उसको कार में जिंदा जला दिया था। जांच के अनुसार पुलिस ने राममेहर को छत्तीसगढ़ से जिंदा पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि लॉकडाउन के बाद उसको फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ और वह करीब डेढ़ करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया। इसको उतारने के लिए एसबीआई से 1.1 करोड़ रुपये का व पीएनबी बैंक से 50 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी ली। इसके बाद पहले आत्महत्या की योजना बनाई ताकि परिजनों को बीमा क्लेम मिल जाए और कर्जा उतर जाए। बाद में अपनी हत्या की साजिश रची ताकि वह अपनी नई जिंदगी शुरु कर ले।
इसके लिए उसने 6 अक्टूबर को एक्सिस बैंक से करीब 11 लाख रुपये निकलवाए और फिर अपने डाटा गांव में आ गया और फिर रमलू के साथ गांव में ही शराब पी। इसके बाद उसके साथ शराब ठेके पर गया और फिर घटनास्थल पर जाकर शराब पी। जब रमलू को ज्यादा नशा हो गया तो उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और कार से पाइप की मदद से डीजल निकाला और कार व उसके शव को जला दिया।