मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति ने भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक को सौंपा मांग पत्र

फतेहाबाद, 10 जून (हप्र) प्रशासन द्वारा जिला पुस्तकालय को गोपी राम सर्राफ चिल्ड्रन लाइब्रेरी को शिफ्ट करने का भी विरोध शुरू हो गया है। गौरतलब है कि शहर से बाहर बस स्टैंड पर शिफ्ट करने के भारी विरोध के बाद...
फतेहाबाद भाजपा कार्यालय में प्रधान से मिलते लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 10 जून (हप्र)

प्रशासन द्वारा जिला पुस्तकालय को गोपी राम सर्राफ चिल्ड्रन लाइब्रेरी को शिफ्ट करने का भी विरोध शुरू हो गया है। गौरतलब है कि शहर से बाहर बस स्टैंड पर शिफ्ट करने के भारी विरोध के बाद प्रशासन ने पुस्तकालय को ठाकर बस्ती स्थित बाल भवन के चिल्ड्रन लाइब्रेरी में शिफ्ट कर दिया, लेकिन इसमें पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण पुस्तकविहीन पुस्तकालय ही बस स्टैंड से यहां शिफ्ट हो पाया है। पुस्तकें व अलमारियां सहित अधिकांश सामान आज भी नये बस स्टैंड पर ही पड़ा है। चिल्ड्रेन लाइब्रेरी में केवल पाठकों के बैठने की जगह है। पर्याप्त जगह उपलब्ध न होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहन लाल नारंग व सह संयोजक हरदीप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन जोड़ा व पूर्व विधायक दुड़ा राम से मुलाकात कर वस्तुस्थिति को उनके सामने रखा और आधुनिक लाइब्रेरी बनाने के लिए स्थाई जगह व अस्थायी रूप से जिला पुस्तकालय को उपयुक्त जगह देने की मांग रखी। समिति ने मुख्य रूप से पंचायत भवन में अस्थाई पुस्तकालय को शिफ्ट करने का सुझाव दिया। समिति की सुझावों और समस्याओं को भाजपा जिलाध्यक्ष ने ध्यानपूर्वक सुना है और कहा कि वह स्वयं पुस्तकालय के आजीवन सदस्य हैं और इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं।

Advertisement

उन्होंने समिति के सुझावों पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि वह जिला प्रशासन के सामने बात रखेंगे। वहीं समिति के शिष्टमंडल ने पूर्व विधायक दुड़ा राम से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनके सामने वस्तुस्थिति रखी और पाठकों भावनाओं से अवगत करवाया। पूर्व विधायक ने समिति के शिष्टमंडल को बताया कि वह जिला पुस्तकालय के लिए स्थायी जगह उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे। शिष्टमंडल में हरदीप सिंह, राजीव सेतिया, विनोद अरोड़ा, पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज, एडवोकेट रमेश जोईया, नवीन सिन्हा, राजकुमार बिसला, प्रकाश चंद्र, पवन कुमार, रामदेश सहित कई विद्यार्थी शामिल रहे।

Advertisement
Show comments