इस्रराइल के हमले के खिलाफ वामदलों का विरोध
भिवानी (हप्र) :
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की भिवानी इकाइयों ने ईरान पर इस्रराइल के हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन बताया है। सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश और सीपीआई जिला संयोजक फूल सिंह इंदौरा ने कहा कि इजरायल की आक्रामक नीति पश्चिम एशिया में अस्थिरता फैलाने वाली है, जिसका असर भारत पर भी पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका के समर्थन से इजरायल ईरान और फिलिस्तीन पर हमले कर रहा है, जिनमें वरिष्ठ वैज्ञानिक, सैन्य अधिकारी और नागरिक मारे गए हैं। नेताओं ने भारत सरकार से इजरायल के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देने और संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत का तटस्थ रवैया इजरायल की नीतियों को बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि 17 जून को सीपीआई और सीपीआईएम मिलकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा।