Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विवि में हुआ क्वांटम डॉट्स पर व्याख्यान

रोहतक, 12 मई (हप्र) बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर (रोहतक) के विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शोधार्थियों को नवीनतम वैज्ञानिक अवधारणाओं से अवगत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 12 मई (हप्र)

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर (रोहतक) के विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शोधार्थियों को नवीनतम वैज्ञानिक अवधारणाओं से अवगत कराना था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. सुमिंदा भौतिक विज्ञान विभाग, एआईजेएचएम कॉलेज एमडी विश्वविद्यालय रोहतक ने क्वांटम डॉट्स विषय पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक, शोधपरक एवं प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Advertisement

उन्होंने क्वांटम डॉट्स की मूल अवधारणाओं को सरल भाषा में स्पष्ट करते हुए उनकी भौतिक और रासायनिक विशेषताओं के बारे में बताया कि किस प्रकार यह नेनो स्केल अर्धचालक कण आधुनिक विज्ञान में क्रांतिकारी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा, ऊर्जा, प्रकाशीय यंत्रों एवं संचार तकनीकों में क्वांटम डॉट्स के अनुप्रयोगों को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया, जिससे विद्यार्थियों की जिज्ञासा और भी बढ़ी। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण भट्ट ने की। मंच का संचालन डॉ. मीनाक्षी ने अत्यंत सुगठित और प्रभावशाली शैली में किया। इससे कार्यक्रम की निरंतरता और उत्साह बना रहा। डॉ. विकास भारद्वाज एवं डॉ. संगीता मलिक ने प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान संकाय के डीन डॉ. मनोज कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित जनों, विशेष अतिथि एवं आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रो. रवि कुमार राणा, डॉ. पल्लवी भारद्वाज, डॉ. सुनीता दहिया, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. सोनिया उपस्थित रहे।

Advertisement
×