चीन की ओर झुकाव छोटे–मझोले उद्योगों के लिए खतरा : गुलशन डंग
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष गुलशन डंग ने कहा कि भारत का चीन की ओर झुकाव छोटे–मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए खतरा है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार चीन से आयात शुल्क घटाती है तो सस्ती चीनी वस्तुएं बाजार में भर जाएंगी, जिससे स्थानीय उद्योग प्रभावित होंगे और लाखों रोजगार पर संकट आएगा।
उन्होंने सरकार से मांग की कि चीन पर निर्भरता बढ़ाने के बजाय स्थानीय उद्योगों को सस्ती फंडिंग और प्रोत्साहन दिया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत बना सकें।
रोहतक में व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए गुलशन डंग ने कहा कि पहले ही चीनी कंपनियां ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारतीय कंपनियों को नुकसान पहुंचा रही हैं। ऐसे में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को झटका लगेगा। उन्होंने टिक-टॉक जैसे ऐप्स पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये देश की डिजिटल सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उन्होंने चेताया कि यह वही स्थिति होगी जैसी बिना पूरी तैयारी के लागू किए गए जीएसटी में देखने को मिली थी।
सरकार ने जीएसटी को बिना सोचे-समझे लागू किया, जिसका बोझ आज तक व्यापारी झेल रहे हैं और उससे उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं एमएसएमई सेक्टर पर भी वैसा ही संकट न आ जाए।
प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए डंग ने कहा कि व्यापारी सुरक्षित नहीं है, लगातार लूटपाट और आपराधिक घटनाएँ बढ़ रही हैं। ऐसे हालात में व्यापारियों का भरोसा टूट रहा है।