मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेताओं ने पूर्व मंत्री ग्रोवर के बड़े भाई के निधन पर जताया शोक

रोहतक, 18 मार्च (निस) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के बड़े भाई स्वर्गीय सुंदर दास ग्रोवर के निधन पर शिवाजी कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर सोमवार को प्रदेश भर से...
रोहतक स्थित शिवाजी कॉलोनी में सोमवार को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के भाई के निधन पर शोक व्यक्त करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, सांसद जांगड़ा, विधायक सीमा त्रिखा व अन्य भाजपा नेता। -निस
Advertisement

रोहतक, 18 मार्च (निस)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के बड़े भाई स्वर्गीय सुंदर दास ग्रोवर के निधन पर शिवाजी कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर सोमवार को प्रदेश भर से आए भाजपा नेताओं, विपक्ष के नेताओं, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों व आमजन ने शोक जताया।

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक भारत भूषण बतरा, विधायक सुभाष सुधा, विधायक दीपक मंगला, चैयरमेन अरविंद यादव समेत प्रदेशभर से आए अनेक नेताओं और अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ग्रोवर का परिवार सामाजिक धार्मिक कार्यों में सदैव आगे रहता है। ग्रोवर परिवार की समाज में अपनी एक अलग पहचान है और उनके बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर मिलनसार और सौम्य स्वभाव के थे। सदैव धरातल से जुडक़र कार्य किया।

इस दौरान नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदनायेंें जताते हुए कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना की कि ग्रोवर परिवार को इस हादसे से उबरने की ताकत मिले।

Advertisement