Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वकीलों ने विरोध में किया वर्क सस्पेंड, पुलिस कमिश्नर से की निष्पक्ष जांच की मांग

अधिवक्ताओं से मारपीट के विरोध में बार एसोसिएशन गोहाना के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश में अधिकतर जिलों में अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड रखा। गोहाना के अधिवक्ताओं की कमेटी, जिले की विभिन्न बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गोहाना में पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बुधवार को धरने पर बैठे अधिवक्ता। -हप्र
Advertisement

अधिवक्ताओं से मारपीट के विरोध में बार एसोसिएशन गोहाना के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश में अधिकतर जिलों में अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड रखा। गोहाना के अधिवक्ताओं की कमेटी, जिले की विभिन्न बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर एडीजीपी ममता सिंह से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने गोहाना में पुलिस कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं से मारपीट करने पर केस दर्ज करने और बाइक सवार अधिवक्ता के साथ हुए विवाद में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस कमिश्नर द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने प्रदेश में वर्क सस्पेंड की काल वापस ले ली। प्रदेश की अदालतों में बृहस्पतिवार से अधिवक्ता काम करेंगे लेकिन गोहाना में काम बंद रखा जाएगा। अधिवक्ताओं ने अल्टीमेटम दिया जब तक पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज नहीं होगा तब तक गोहाना में वर्क सस्पेंड व धरना जारी रहेगा।

बार एसोसिएशन गोहाना की तरफ से गठित कमेटी में अध्यक्ष संदीप पूनिया, सचिव हेमंत शर्मा, विनोद अग्रवाल, एसएस मिगलानी, रामलाल सिंगला, इंद्र सिंह, विकास नरवाल, अंकित मलिक, कुलदीप हुड्डा पुलिस कमिश्नर एडीजीपी ममता सिंह से मिले। मुलाकात मेेंं सोनीपत, खरखौदा, गन्नौर व राई की बार एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दो मामले हैं, जिनमें अलग-अलग जांच कराई जाए। एक पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक सवार अधिवक्ता व उसके दो साथियों के साथ रोकने पर हुए विवाद की। दूसरी शहर थाना गोहाना में चार-पांच अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि थाना में अधिवक्ताओं से मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने के साथ उनको निलंबित करके विभागीय कार्रवाई भी की जाए।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद कमेटी गोहाना पहुंची और धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का बातचीत का ब्योरा दिया। कमेटी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद बार एसोसिएशन गोहाना ने प्रदेश में वर्क सस्पेंड की काल वापस लेने का ऐलान कर दिया। गोहाना में धरना जारी रहेगा। धरने पर टैक्स बार एसोसिएशन व सीए एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी पहुंचे।

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

बता दें कि अधिवक्ता अंकित दो साथियों के साथ सोमवार शाम को बाइक पर गोहाना में मुगलपुरा रोड से गुजर रहे थे। वहां पुलिस कर्मियों ने उनको रुकवा लिया और उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस कर्मियों ने तीनों को अपनी गाड़ी में बैठाया और शहर थाना ले गए। पता लगने पर दूसरे अधिवक्ता थाना गए और अंकित को पकड़ कर थाना लाने पर सवाल-जवाब करते हुए बहस करने लगे। पुलिस कर्मी व अधिवक्ता उलझ गए। अधिवक्ताओं का आरोप है कि थाना में उनके साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की। इसके विरोध में मंगलवार को गोहाना में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन देकर धरना देने के साथ वर्क सस्पेंड किया था।

पुलिस कमिश्नर से अच्छे वातावरण में बातचीत हुई। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि अधिवक्ताओं से अन्याय नहीं होगा। जो दोषी हैं उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। एसीपी राहुल देव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

-संदीप पूनिया, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन गोहाना

प्रदेश में बार एसोसिएशनों के वर्क सस्पेंड की काल वापस ले ली गई। गोहाना में धरना जारी रहेगा। अधिवक्ताओं से मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज होने तक गोहाना में धरना व वर्क सस्पेंड जारी रहेगा। पुलिस कमिश्नर ने उचित जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

-हेमंत शर्मा, सचिव, बार एसोसिएशन गोहाना

Advertisement
×