मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार कोर्ट के वकीलों ने किया हरियाणा विधानसभा का दौरा

जिला बार एसोसिएशन हिसार के 40 अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हरियाणा विधानसभा पहुंचा और अगस्त सत्र की कार्यवाही का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान संदीप बूरा, उपप्रधान विकास पुनिया, सचिव समीर भाटिया, सहसचिव सुनील भारद्वाज और कोषाध्यक्ष सुनील...
चंडीगढ़ में सोमवार को हरियाणा विधानसभा परिसर में मौजूद वकीलों का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

जिला बार एसोसिएशन हिसार के 40 अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हरियाणा विधानसभा पहुंचा और अगस्त सत्र की कार्यवाही का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान संदीप बूरा, उपप्रधान विकास पुनिया, सचिव समीर भाटिया, सहसचिव सुनील भारद्वाज और कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव सोनी आदि ने किया। विधानसभा भ्रमण की अनुमति नलवा से विधायक रणधीर पनिहार की अनुशंसा पर मिली जो विधानसभा सत्र में सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ वहीं बार के वकीलों से मिलें। अधिवक्ताओं ने विपक्ष द्वारा जनता से जुड़े मुद्दे उठाते और सत्ता पक्ष को जवाब देते हुए प्रत्यक्ष रूप से देखा। बाद में वकीलों ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया और विधायकों से मुलाक़ात की। प्रधान संदीप बूरा ने इसे ऐतिहासिक अनुभव बताया।

Advertisement
Advertisement