ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर एसपी से मिले वकील

फतेहाबाद, 22 मई (हप्र) फतेहाबाद में देशद्रोह के आरोप से घिरे मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद की अदालत में पैरवी कर रहे एडवोकेट विनय शर्मा के समर्थन में वकीलों ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन से मुलाकात की...
Advertisement

फतेहाबाद, 22 मई (हप्र)

फतेहाबाद में देशद्रोह के आरोप से घिरे मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद की अदालत में पैरवी कर रहे एडवोकेट विनय शर्मा के समर्थन में वकीलों ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन से मुलाकात की और भाजपा के लोगों पर कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

विनय शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कथित धमकी भरे संदेश लिखने व आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में भाजपा के लायक राम, धनंजय व सज्जन गोदारा के खिलाफ शिकायत दी थी।

एसपी से मिलने वालों में एडवोकेट विनय शर्मा के साथ जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश गेरा, पूर्व प्रधान देवी लाल, पूर्व प्रधान नरेश सोनी, सुमित सींवर, बार सचिव पुनीत भुटानी, सुनील धारनियां सहित अनेक वकील मौजूद रहे।

विनय शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उनके मामले को उप-पुलिस अधीक्षक को सौंपा है और वकीलों को विश्वास दिलाया है कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज दीपक सोनी व सीए ललित जग्गा को भी शिकायत में शामिल किया है। उन्होंने इससे पहले शहर थाना में लायक राम गढ़वाल, धनंजय व सज्जन गोदारा आदि के खिलाफ शिकायत दी थी।

Advertisement