वकीलों ने कृषि मंत्री का पुतला दहन किया
कृषि मंत्री के दादरी की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नहीं आने व अवैध माइनिंग के अलावा ओवरलोडिंग मामले में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंत्री का पुतला दहन करते हुए...
Advertisement
कृषि मंत्री के दादरी की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नहीं आने व अवैध माइनिंग के अलावा ओवरलोडिंग मामले में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंत्री का पुतला दहन करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाये। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता संजीव गुड्डू तक्षक व उनकी टीम ने बुधवार को ग्रीवेंस मीटिंग का विरोध करते हुए रोष जताया। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में हाथों में बैनर व पट्टियां लेकर ‘भ्रष्टाचार बंद करों’ आदि नारे लगाए और ग्रीवेंस मीटिंग का विरोध जताया।
साथ ही कृषि मंत्री का पुतला दहन करते हुए दादरी डीसी के तबादले की मांग उठाई। प्रदेश सरकार से दादरी की ग्रीवेंस बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की बजाय किसी अन्य मंत्री को मीटिंग में भेजने की मांग उठाई।
Advertisement
Advertisement