प्रदेश में कानून-व्यवस्था राम भरोसे
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में दिनोदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए प्रदेश की सरकार व पुलिस के आला अधिकारियों से अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में पार्टी के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन फिरौती, अपहरण, हत्याएं, जानलेवा हमले, बलात्कार, छीना झपटी, छेड़छाड़, चोरी, डकैती आदि के सैंकड़ों मामले घटित हो रहे हैं। प्रदेश में कोई ऐसा थाना या चौकी नहीं, जहां कोई न कोई मुकदमा दर्ज न हो। आप नेता राजेन्द्र सोरखी ने बढ़ते अपराधों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राज में बहन-बेटी का सडक़ पर निकलना मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हो गये हैं कि लोग न घर में सुरक्षित हैं और न ही सडक़ पर। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आज हर वर्ग सडक़ों पर आंदोलन करने को मजबूर है। अपने हकों के लिये जब भी कोई वर्ग शांतिपिूर्वक आंदोलन करता है तो उन पर तरह-तरह के अत्याचार किये जाते हैं। लाठीचार्ज करना, झूठे मुकदमें दर्ज करना इस सरकार की फितरत बन गई है। वर्षों से अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन कर रहे किसानों को आज तक उनका हक नहीं मिल पाया है। हांसी व हिसार जिले के दर्जनों गांवों में आज भी जलभराव है। फसलें नष्ट हो चुकी हैं। सरकार पीडि़त किसानों को किसी तरह का मुआवजा न देकर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि पराली जब जलती है तो प्रशासन को सेटेलाइट से पता चल जाता है, इसी तरह खेतों में जलभराव की भी पहचान करके किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिये। प्रदेश सरकार भोली-भाली जनता को नई-नई व लुभावनी घोषणाओं के नाम पर बरगलाने का काम कर रही है। योजनाओं की घोषणा करके उन्हें भविष्य में लागू करने की बात कहकर सरकार केवल वाहावाही लूटने का काम कर रही है। वास्तव में जनता को इन योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा।