गांव झोपड़ा में राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
सिरसा, 21 अप्रैल (हप्र)
सिचाचिन में तैनात गांव झोपड़ा निवासी सूबेदार बलदेव सिंह का रविवार को निधन हो गया। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर सिरसा पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सूबेदार बलदेव सिंह जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स में थे तथा पिछले साल ही उन्हें सूबेदार के पद पर प्रमोशन मिली थी। उनके निधन का समाचार मिलते ही गांव में मातम पसर गया। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बलदेव सिंह की शहादत पर उन्हें नमन किया। सूबेदार के निधन होने का पता चलते ही नॉर्दर्न कमांड चीफ समेत सेना के अन्य अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार भूवनेश कुमार ने उन्हें प्रशासन की तरफ से श्रद्धांजलि दी। उनकी शव यात्रा में भारी संख्या में युवा व ग्रामीण शामिल हुए।
सूबेदार बलदेव सिंह के परिजनों ने बताया कि उनकी डयूटी लद्दाख में सियाचिन के नॉर्थ ग्लेशियर में थी। रविवार प्रात: उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी व घबराहट की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 24 साल पहले वे जेएंडके राइफल्स की 18वीं रेजिमेंट में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए थे।
मां, पत्नी हुई बेसुध
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही सूबेदार बलदेव सिंह ने मोबाइल से अपने परिवारजनों से संपर्क किया था। जब उनके पार्थिव शरीर को सेना के जवान घर लेकर आए तो बलदेव सिंह की मां व पत्नी बेसुध हो गई। बेटी व बेटा भी बिलख रहे थे और ग्रामीण उन्हें सांत्वना दे रहे थे। वहीं सूबेदार की दादी ने कहा कि उनका शेर पुत कुर्बानी दे गया।