भूमि सर्वेक्षण पूरा, लोकेशन सर्वे को मंजूरी
रेल मंत्री ने संसद में जानकारी दी है कि लोहारू से पिलानी तक प्रस्तावित 24 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का भूमि सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। साथ ही, लोकेशन सर्वे को भी अंतिम मंजूरी दे दी गई है।
यह जानकारी तब सामने आई जब झुंझुनूं के सांसद बृजेंद्र ओला ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए रेल मंत्री से पूछा कि शिक्षा नगरी पिलानी को रेलवे संपर्क से कब जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिलानी उच्च शिक्षा और तकनीकी ज्ञान का प्रमुख केंद्र है। यहां स्थित बीआईटीएस और सीरी जैसे संस्थानों में देश-विदेश से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं, लेकिन रेल कनेक्टिविटी का अभाव छात्रों और स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी बाधा है। ओला ने पूर्व घोषित लोहारू-पिलानी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग की। इसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इस परियोजना पर प्राथमिकता के साथ कार्य कर रहा है और आगामी चरणों में इसका क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा।