सीआरएसयू में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, संगठन ने वीसी के नाम सौंपा ज्ञापन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) में छात्रों को लगातार शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 24 जुलाई से कक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन न तो नियमित कक्षाएं शुरू हुईं हैं और न ही हॉस्टल तथा...
Advertisement
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) में छात्रों को लगातार शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 24 जुलाई से कक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन न तो नियमित कक्षाएं शुरू हुईं हैं और न ही हॉस्टल तथा भोजन की कोई सुविधा छात्रों को उपलब्ध करवाई गई है।
इन मूलभूत सुविधाओं को लेकर छात्रों ने किसान छात्र एकता संगठन के उपाध्यक्ष अभिषेक जुलाना के नेतृत्व में शुक्रवार को कुलपति के नाम सामाजिक कल्याण डीन प्रो. जसवीर सूरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे विवश होकर विश्वविद्यालय से नाम कटवाने को मजबूर होंगे।
Advertisement
अभिषेक जुलाना ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को शिक्षा देने के बजाय केवल औपचारिकताओं और राजनीति का अड्डा बना दिया गया है। जिन छात्रों को पढ़ाई के लिए बुलाया गया, उन्हें न हॉस्टल दिया गया, न खाना और न ही क्लास। ऐसी परिस्थितियों में छात्र कैसे टिक पाएंगे। यह लड़ाई हमारे अधिकारों की है और हम इसे पूरी मजबूती से लड़ेंगे
Advertisement