नहर में मिला मजदूर का शव नशे के चलते हादसे की आशंका
हांसी, 18 जून (निस)
दिल्ली रोड स्थित लघु सचिवालय के पास नहर में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। वह मंगलवार शाम से लापता था। परिजनों को सुबह मौत की सूचना मिली। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान गांव ढाणी पीरवाली निवासी जसवंत (46) के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी मजदूर था। जानकारी के अनुसार जसवंत मंगलवार शाम 6:30 बजे घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। बुधवार सुबह उनका शव हांसी-दिल्ली रोड पर नहर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर पहचान कराई। मृतक के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दीपक पेंट का कार्य करता है, जबकि छोटा बेटा पंकज 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। बेटे दीपक ने कहा कि उनके पिता कल शाम 6:30 बजे घर से निकले थे और घर नहीं पहुंचे। जसवंत के भाई रामफल ने बताया कि वह कई बार रात को लेट आता था। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी सदानंद वत्स ने कहा कि उन्हें जैसे ही यहां शव मिलने की सूचना मिली, वह तुरंत अपनी टीम सहित यहां पहुंच गए। यह मामला नशे की वजह से लग रहा है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है।