करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप
चरखी दादरी, 14 जून (हप्र) दादरी शहर में भवन निर्माण मजदूर की करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ठेकेदार व मकान मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के छत्रपुर...
Advertisement
चरखी दादरी, 14 जून (हप्र)
दादरी शहर में भवन निर्माण मजदूर की करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ठेकेदार व मकान मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के छत्रपुर जिला निवासी अरुण के रूप में हुई है।
Advertisement
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अरुण मजदूरी का काम करता था। वह भवन निर्माण साइट पर काम करने के लिए अपनी पत्नी गुड्डी के साथ वहां गया था। उस दौरान वहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी गुड्डी ने ठेकेदार व मकान मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
×