‘श्रम कल्याण बोर्ड बना भ्रष्टाचार का अड्डा, सरकार नहीं गंभीर’
रोहतक, 8 जुलाई (निस)
भवन निर्माण कामगारों ने मंगलवार को मजदूर विरोधी चार लेबर कोड और प्रवासी मजदूर का बोर्ड में पंजीकरण न करने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर नेताओं ने 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया। सीटू के विनोद ने आरोप लगाया कि श्रम कल्याण बोर्ड में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसका खमियाजा निर्माण मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले तीन महीनों से निर्माण मजदूरों को सुविधा का एक पैसा भी नहीं मिला है। जांच के नाम पर डीबीटी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजीकरण करने से लेकर सुविधा राशि जारी करने तक अधिकारियों व बोर्ड के दलालों का कमीशन तय है, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश सरकार ने ट्रेड यूनियनों को कल्याण बोर्ड से बाहर करके मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया है, जिससे कामगारों में काफी रोष है। इससे पहले कामगारों ने शहर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस अवसर पर रवि, मनोज कुमार, सरवन, महेश, दिनेश, पप्पू, किशोर, रमाकांत, मंगेज,शिवकुमार, अकील, सिकंदर, गौतम, अरविंद, मनोहर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।