कुमारी सैलजा ने महिला एवं वृद्ध आश्रमों का किया दौरा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार शहर में संचालित तीन एनजीओ के महिला और वृद्ध आश्रमों का दौरा कर वहां जरूरतमंदों को यथासंभव मदद प्रदान की। सांसद सैलजा ने सबसे पहले आजाद नगर स्थित भाग्य श्री सेवा संस्थान ट्रस्ट के महिला अनाथ आश्रम आजाद नगर का दौरा किया, उसके बाद वे हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम, अर्बन एस्टेट पहुंचीं और फिर भूमि वृद्ध आश्रम एनजीओ, नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इन तीनों स्थानों पर उन्होंने फल, मिठाई और अन्य सहायता सामग्री वितरित की तथा ट्रस्ट पदाधिकारियों के मानवता से जुड़े इस पुनीत कार्य की सराहना की। सांसद सैलजा ने ट्रस्ट प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनसे जो भी संभव मदद होगी, वह जरूर करेंगी। उन्होंने आश्रमों की कार्यप्रणाली को नज़दीक से देखा और समझा। इस दौरान उन्होंने मूकबधिर, मानसिक विकलांग, महिला और वृद्धों की स्थिति तथा उनकी बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताई। सैलजा ने कहा कि वह सरकार को पत्र लिखकर मूकबधिर, मानसिक विकलांग, महिला और वृद्धों के अधिकारों, देखभाल और पुनर्वास के लिए ठोस नीतियां बनाने की मांग करेंगी, ताकि इन वर्गों को बेहतर जीवन और सम्मान मिल सके।