Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुमारी सैलजा ने महिला एवं वृद्ध आश्रमों का किया दौरा

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार शहर में संचालित तीन एनजीओ के महिला और वृद्ध आश्रमों का दौरा कर वहां जरूरतमंदों को यथासंभव मदद प्रदान की। सांसद सैलजा ने सबसे पहले आजाद नगर स्थित भाग्य श्री...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में रविवार को सांसद कुमारी सैलजा एक एनजीओ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार शहर में संचालित तीन एनजीओ के महिला और वृद्ध आश्रमों का दौरा कर वहां जरूरतमंदों को यथासंभव मदद प्रदान की। सांसद सैलजा ने सबसे पहले आजाद नगर स्थित भाग्य श्री सेवा संस्थान ट्रस्ट के महिला अनाथ आश्रम आजाद नगर का दौरा किया, उसके बाद वे हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम, अर्बन एस्टेट पहुंचीं और फिर भूमि वृद्ध आश्रम एनजीओ, नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इन तीनों स्थानों पर उन्होंने फल, मिठाई और अन्य सहायता सामग्री वितरित की तथा ट्रस्ट पदाधिकारियों के मानवता से जुड़े इस पुनीत कार्य की सराहना की। सांसद सैलजा ने ट्रस्ट प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनसे जो भी संभव मदद होगी, वह जरूर करेंगी। उन्होंने आश्रमों की कार्यप्रणाली को नज़दीक से देखा और समझा। इस दौरान उन्होंने मूकबधिर, मानसिक विकलांग, महिला और वृद्धों की स्थिति तथा उनकी बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताई। सैलजा ने कहा कि वह सरकार को पत्र लिखकर मूकबधिर, मानसिक विकलांग, महिला और वृद्धों के अधिकारों, देखभाल और पुनर्वास के लिए ठोस नीतियां बनाने की मांग करेंगी, ताकि इन वर्गों को बेहतर जीवन और सम्मान मिल सके।

Advertisement
Advertisement
×