Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुलदीप बिश्नोई आज जन्मदिन पर मनाएंगे जनहित दिवस, पुरानी आढ़त पर होगा समारोह

पिछले काफी दिनों से राजनीतिक सक्रियता बढ़ा रहे कुलदीप बिश्नोई कल सोमवार को अपने जन्मदिन को जनहित दिवस के तौर पर समर्थकों के साथ मनाएंगे और उनकी आवाज को भाजपा में बुलंद करेंगे। इस दिन हिसार के आदमपुर में पूर्व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में रविवार को बालसमंद सब माइनर के मोगा के निर्माण कार्य का उद्घाटन करते भाजपा नेता पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई।-हप्र
Advertisement

पिछले काफी दिनों से राजनीतिक सक्रियता बढ़ा रहे कुलदीप बिश्नोई कल सोमवार को अपने जन्मदिन को जनहित दिवस के तौर पर समर्थकों के साथ मनाएंगे और उनकी आवाज को भाजपा में बुलंद करेंगे। इस दिन हिसार के आदमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल की पुरानी आढ़त की दुकान के सामने समारोह रखा गया है। कांग्रेस से नाराज होने के बाद भजनलाल ने ‘जनहित’ शब्द को लेकर ही साल 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई थी, जिसका बाद में कांग्रेस में विलय कर दिया गया।

अब बिश्नोई परिवार भाजपा में है और उनके पुत्र भव्य बिश्नोई भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधायक भी बन चुके हैं। भव्य बिश्नोई को अप्रैल 2024 में भाजपा युवा मोर्चा का प्रभारी बनाया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजक भव्य को ही बनाया गया है।

Advertisement

इस कार्यक्रम में आदमपुर और आसपास के लोगों को निमंत्रण दिया गया है। सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए जो पोस्ट डाली हैं, उसमें भजनलाल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल व प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की फोटो भी हैं।

पोस्ट में जिक्र है कि भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन की ओर से बाढग़्रस्त प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस बार हिसार के कई इलाकों में भी जलभराव का संकट झेला है।

भव्य बिश्नोई ने बताया कि चौधरी कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन पर सुबह सवा 9 बजे बजे आदमपुर मंडी दुकान नंबर 107 पर ‘जनहित दिवस समारोह’ होगा।

हरियाणा सहित राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में चौधरी कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन पर साथी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। राज्य में भारी बारिश से जलभराव होने के चलते किसानों एवं आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

इसलिए सादगीपूर्ण ढंग से समारोह मनाएंगे।

Advertisement
×