Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुलदीप बिश्नोई ने किए नलवा हलके में शिलान्यास और उद्घाटन

बोले- हलके में चल रहे हैं 200 करोड़ रुपये के सामूहिक काम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 12 जुलाई (हप्र)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था कि भाई रणधीर पनिहार के चुनाव जीतने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर नलवा में विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। हलके के सभी गांवों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।

Advertisement

कुलदीप शनिवार को विधायक रणधीर पनिहार के साथ नलवा हलके में विभिन्न विकास कार्यों का शिलायन्स और उदघाटन कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी बहुत खुशी हुई कि विधानसभा चुनाव में एक वर्ष का भी समय नहीं हुआ है और नलवा में विकास कार्यों की झड़ी लगी है।

हलके के गांवों में चौपाल, शैड, खाल निर्माण से लेकर बिजली कनैक्शन से लेकर हर तरह के विकास कार्य प्रगति पर है। करीब 200 करोड़ रूपए के सामूहिक काम इस वक्त नलवा हलके में चल रहे हैं। आने वाले समय में इसमें और तेजी आएगी। रणधीर पनिहार नलवा हलके के विकास कार्यों में अनथक लगे रहते हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर और नलवा हमारा परिवार है। इस दौरान गांवों में विधायक रणधीर पनिहार ने गांवों में विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

Advertisement
×