क्रेसंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया
क्रेसंट पब्लिक स्कूल में बाल गोपाल जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी एवं एकता, सम्मान व राष्ट्र प्रेम थीम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों में भाग लिया। समारोह का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्म, मीरा बाई नृत्य, रास-लीला, अभिमन्यु एक्ट, द्रौपदी एक्ट, गोविंद बोलो गोपाल बोलो तथा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह पर आधारित नाटक जैसे मनमोहक मंचन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आमंत्रित अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। हर प्रस्तुति पर गूंजती तालियों एवं दर्शकों की उमंग ने समारोह को जीवंत बना दिया। प्रधानाचार्या रितु सिंधु ने आमंत्रित अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों एवं टीम भावना को प्रोत्साहित करने वाले होते हैं।