मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृष्ण गुंबर बने श्री अरोड़वंश सेवा सदन के प्रधान

श्री अरोड़वंश सेवा सदन की नई कार्यकारिणी को लेकर एफ ब्लॉक स्थित रॉयल प्लॉजा में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से रामनारायण कक्कड़...
सिरसा में मंगलवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाते गोबिंद कांडा। -हप्र
Advertisement

श्री अरोड़वंश सेवा सदन की नई कार्यकारिणी को लेकर एफ ब्लॉक स्थित रॉयल प्लॉजा में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से रामनारायण कक्कड़ को संरक्षक, कृष्ण गुंबर को प्रधान, गंगाराम बजाज वरिष्ठ उपप्रधान, सतपाल सेठी को कार्यकारी प्रधान, बिट्टी नागपाल, दीपक मेहता, दीपक सेठी व राजेंद्र (पप्पू रांझा) को उपाध्यक्ष, अशोक मेहता को सचिव, प्रवीण नरूला व अंग्रेज बठला को सहसचिव, सुमित बब्बर को कैशियर, मोहित गुंबर को अकाऊंट आॅडिट आॅफिसर नियुक्त किया गया। गोबिंद कांडा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केदार पाहवा, वेद भारती, वीरभान सेठी, तरसेम मिढ़ा, भूपेंद्र सिंह (गुल्लू), अमित चुघ, कृष्ण मेहता, सुभाष गुंबर, राजेश गोयल (लाला) ट्रस्टीगण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments