किसान युवा क्लब ने शुरू किया किसाग्रो मार्ट
हरियाणा में किसान युवा क्लब ने किसाग्रो मार्ट नाम से एक नई पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ पहुंचाना है। यह ऑर्गेनिक मार्ट किसानों को सीधा बाजार से जोड़कर बिचौलियों को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल की शुरुआत किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, सुधीर तंवर, विनीत पिलानिया और अधिवक्ता बबीता यादव ने की।
किसान युवा क्लब के मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, सुधीर तंवर, विनीत पिलानिया और अधिवक्ता बबीता यादव ने कहा कि यह मार्ट विशेष रूप से उन किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा जो अपने ऑर्गेनिक उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा पाते थे। अब वे अपने उत्पादों को सीधे किसाग्रो मार्ट में बेच सकते हैं और कंपनियों के शोषण से बच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह मार्ट किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने में मदद करेगा, क्योंकि इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं होगा। किसान सीधे मार्ट से जुड़कर अपने ऑर्गेनिक उत्पाद बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भिवानी के इस मार्ट में करीब 900 ऑर्गेनिक उत्पाद उपलब्ध हैं। यह 450 किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों से जुड़ा हुआ है।