मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

22 को कमिश्नर कार्यालय पर धरना देगी किसान सभा

रोहतक, 10 सितंबर (हप्र) अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया की रविवार को किसान सभा जिला कमेटी की...
Advertisement

रोहतक, 10 सितंबर (हप्र)

अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया की रविवार को किसान सभा जिला कमेटी की बैठक जिला प्रधान प्रीत सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय जसबीर स्मारक पर हुई। बैठक में लंबित मुआवजे, सूखे की गिरदावरी और किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर 22 सितंबर को कमिश्नर कार्यालय पर धरना देने, 28 सितंबर को सभी गांवों में भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम करने, 3 अक्तूबर को लखीमपुर खिरी हत्याकांड की बरसी पर काला दिवस मनाने की योजना बनाई गई।

Advertisement

किसान नेता ने बताया कि बैठक में किसानों की समस्याओं जिसमें पिछले रबी 2023 का ओलावृष्टि से बर्बाद गेहूं की फसल का स्पेशल गिरदावरी मुआवजा जारी करने, सूखे क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बढ़ाने, नहरी पानी का प्रबंध करने, बाजरे की खरीद एमएसपी करने, बकाया बीमा क्लेम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के नुकसान की रिपोर्ट जारी करने आदि मुद्दों पर आंदोलन की योजना बनाई गई। इस मौके पर किसान सभा के नेता राजकुमार हुड्डा, सुनील मलिक, राजा, जयकर्ण, रोहतास नरवाल, सुरेंद्र नरवाल, चंद्रभान, राय सिंह, रमेश ,सतपाल सिंह, शमशेर, बलबीर चबल्हारा, जोगेंद्र, रमेश मोरखेड़ी, सतनारायबण हुड्डा, उमेद सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments