मांगों को लेकर किसान सभा ने डीसी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी भिवानी ने जलभराव व बाढ़ग्रस्त गांव की समस्याओं को हल करवाने वास्ते उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त समाधान शिविर में शिकायत दर्ज करवाई। कार्यकम की अध्यक्षता किसान सभा की तहसील प्रधान संतोष देशवाल ने की व मंच संचालन सभा के तहसील सचिव करतार ग्रेवाल ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला उपप्रधान व माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा की जिले के तीन दर्जन गांव में जलभराव व बाढ़ ने तबाही मचा दी है। कई गांव में मकानों में पानी घुस गया और सागवान गांव में 80 प्रतिशत लोग अपने पशुओं समेत गांव छोड़ने को मजबूर हो गये है। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सागवान गांव में जलनिकासी के लिए वे सोमवार को उपायुक्त साहिल गुप्ता से व्यक्तिगत तौर पर मिले तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि अब गांव के जल निकासी के लिए टीले में जगह निश्चित की गई है और अधिक मोटरें लगाकर शीघ्र पानी निकाल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव बामला, फुलपुरा व नौरंगाबाद में भी 1500 एकड़ जमीन में पानी भरने खरीफ फसल बर्बाद हो गई है। इन गांव के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाए, घुसकानी में मोटर लगाकर गांव में पानी घुसने से रोका जाए, धनाना में धनाना, सैमण व जताई ड्रेन में पानी डालने के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाए।