महिपालपुर में यातायात की समस्या दूर करने के लिए किरण ने राज्यसभा में उठाई आवाज
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर विशेष रूप से धौला कुआं और गुरुग्राम के बीच के खंड पर बार-बार होने वाली गंभीर यातायात भीड़ के समाधान के लिए राज्यसभा के सदन पटल पर आवाज उठाई है।
उन्होंने कहा कि यह खंड दैनिक यात्रियों, हवाई अड्डे के यातायात और अंतरराज्यीय बस स्टैंड के लिए एक जीवन रेखा है। बुनियादी ढांचे और व्यवहार्य विकल्पों की कमी के कारण, महिपालपुर चोकपॉइंट हर दिन लंबे ट्रैफ़िक जाम और यात्रियों की परेशानी का कारण बनता है। उन्होंने कहा इस संदर्भ में सरकार से वैकल्पिक मार्गों के विकास और संवर्धन को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। सांसद किरण चौधरी ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने आज राज्यसभा में संबंधित मंत्रालय से हरियाणा में सूक्ष्म, घरेलू एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस राष्ट्रीय संस्थान से तकनीकी समन्वय से कौशल निर्माण से हरियाणा में सूक्ष्म घरेलू एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा तथा प्रोत्साहन मिले और युवाओं को नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ कौशल निर्माण से रोजगार मिल सके।