Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किरण चौधरी ने की स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग

सांसद का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व सीएम को पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 23 फरवरी (हप्र)

राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर भिवानी में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग की है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इसकी एक प्रति प्रेषित कर यह मांग उठाई है। इस पत्र पर नड्डा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

किरण ने पत्र में लिखा कि भिवानी में जिला मुख्यालय पर एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, जो वर्ष 2025-26 के सत्र से शुरू होना प्रस्तावित है। यह कॉलेज न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि इस क्षेत्र और आसपास के जिलों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा। उन्होंने लिखा कि भिवानी जिले के युवाओं का खेलों के प्रति गहरा लगाव है और राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक तालिकाओं में भिवानी का स्थान सर्वोपरि है। भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समय-समय पर खिलाड़ियों और युवाओं को प्रोत्साहित करते रहे हैं, इसलिए भिवानी के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। यह केंद्र न केवल खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि जिले के आम नागरिकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा। यह पहल खिलाड़ियों और युवाओं के लिए बड़ी सहूलियत होगी। गौरतलब है कि भिवानी ने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भी कई खिलाड़ी दिए हैं।

Advertisement
×