किलोमीटर स्कीम की बस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री और ड्राइवर
पुलिस ने देर शाम 2 आरोपी किए गिरफ्तार
जींद से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किलोमीटर स्कीम की बस पर बुधवार को अज्ञात युवकों ने ईंटें फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सुबह लगभग साढ़े 9 बजे की है। पथराव में बस का शीशा टूट गया, लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर और बस में बैठे 50 से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही जींद बस अड्डे से रवाना हुई, एक बिना नंबर प्लेट की कार में सवार युवक उसका पीछा करने लगे। कार सवार लगातार गालियां देते हुए बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। जब बस फ्लाईओवर पर चढ़ रही थी, तभी युवकों ने कार को बस के आगे रोक दिया और अचानक ईंटें बरसानी शुरू कर दीं। एक ईंट सीधे ड्राइवर साइड के शीशे पर आ लगी।
ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोका, लेकिन इतने में आरोपी मौके से फरार हो गए। बस को सिविल लाइन थाना ले जाया गया और यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए शाम होते-होते दो आरोपियों दीपक निवासी रजाना व सोहित निवासी घिमाना को गिरफ्तार कर लिया है।
वृद्ध से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार यह विवाद एक वृद्ध से जुड़ा हुआ है। बस अड्डे पर बस बैक करते समय वह वृद्ध हल्का सा टच हो गया था, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी। इसी बात से नाराज वृद्ध के परिजनों ने गुस्से में आकर बस पर हमला कर दिया।