खुशबू बनीं मिस फेयरवेल, अभय मिस्टर फेयरवेल
सोनीपत, 4 फरवरी (हप्र) पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में विदाई समारोह में बारहवीं कक्षा के अभय को मिस्टर फेयरवेल, खुशबू को मिस फेयरवेल, नकुल को मिस्टर हैंडसम, स्नेहा को मिस चार्मिंग, नितिन को मिस्टर टैलेंटेड व इशिका को...
सोनीपत के पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को आयोजित विदाई समारोह में विभिन्न खिताब से नवाजे गए विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 4 फरवरी (हप्र)
पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में विदाई समारोह में बारहवीं कक्षा के अभय को मिस्टर फेयरवेल, खुशबू को मिस फेयरवेल, नकुल को मिस्टर हैंडसम, स्नेहा को मिस चार्मिंग, नितिन को मिस्टर टैलेंटेड व इशिका को मिस टैलेंटेड के खिताब से नवाजा गया।
Advertisement
चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन और प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें।
इससे पहले ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आयोजन कर उन्हें विदाई दी।
Advertisement