मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीण अंचल की छात्रा खुशबू ने पूरे प्रदेश में पाया तीसरा स्थान

नारनौंद , 17 मई (निस)हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बास क्षेत्र के गांव मदन हेड़ी के बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्रा बडाला...
नारनौंद में छात्रा को आशीर्वाद देते हुए स्कूल के अध्यापक व अन्य। -निस
Advertisement
नारनौंद , 17 मई (निस)हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बास क्षेत्र के गांव मदन हेड़ी के बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्रा बडाला गांव की रहने वाली हैं। छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। खुशबू ने 500 में से 495 अंक लेकर पूरे हरियाणा में तीसरे स्थान पर रही है।

स्कूल चेयरमैन धर्मेंद्र, सीईओ आशुतोष, डायरेक्टर मीनाक्षी, प्राचार्या सोनू श्योकंद, मुकेश कुमारी, पूजा सिंह, सोनिया, संजय, अनिल, पवन सहित अन्य अध्यापकों ने छात्रा को बधाई देते हुए उसकी सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। खुशबू के पिता गुजरात के सूरत में ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं और माता सलोचना ग्रहणी है।

Advertisement

खुशबू।

खुशबू स्कूल के अलावा घर पर भी चार से पांच घंटे तक पढ़ाई करती थी। दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो उसको पता चला कि उसने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही खबर गांव के अन्य लोगों को लगी तो सभी ग्रामीण खुशबू की इस कामयाबी पर बधाई देने के लिए घर पर ही पहुंच गए। खुशबू ने गणित व म्यूजिक में पूरे 100 अंक लिए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments