मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे, लिव-इन रिलेशन व समगोत्र विवाह के खिलाफ खापों की हुंकार

ढाका खाप की अगुवाई में सामाजिक मुद्दों को लेकर हुआ महत्वपूर्ण मंथन, 28 सितंबर को बुलाई महापंचायत खाप पंचायतों ने युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने, समगोत्र, एक ही गांव में विवाह पर प्रतिबंध और लिव-इन रिलेशनशिप...
Advertisement

ढाका खाप की अगुवाई में सामाजिक मुद्दों को लेकर हुआ महत्वपूर्ण मंथन, 28 सितंबर को बुलाई महापंचायत

खाप पंचायतों ने युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने, समगोत्र, एक ही गांव में विवाह पर प्रतिबंध और लिव-इन रिलेशनशिप जैसी परंपराओं के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए इसके खिलाफ हुंकार भर दी है। खापों ने सरकार को इस मुद्दों पर ठोस कदम उठाने के लिए 27 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो खाप पंचायतें 28 सितंबर को गोहाना में बैठक कर बड़ा फैसला ले सकती हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित राई क्षेत्र में एक निजी ढाबा के पास शुक्रवार को खाप प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ढाका खाप के प्रधान दिनेश ढाका ने की। इस बैठक में प्रदेशभर की प्रमुख खापों के प्रधान, महासचिव व प्रतिनिधि शामिल हुए।

Advertisement

बैठक में समाज को दिशा देने वाले कई गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श सख्त रुख अपनाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

इस मौके पर बताया गया कि इन सामाजिक विषयों को लेकर 22 जून को उचाना में भी एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया था।

बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिनिधियों में कुलदीप मलिक (प्रधान, गठवाला खाप), अशोक मलिक (महासचिव, गठवाला खाप), संजय देशवाल (प्रधान, देशवाल खाप), रामकुमार सोलंकी (360 पालम खाप), मूलचंद सहरावत (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सहरावत खाप), सुभाष गोयल (प्रधान, महम चौबीसी), श्रीपाल (प्रधान, सतगामा बलंभ खाप), कंवर सिंह धनखड़ (प्रधान, झज्जर 360 खाप), हरदीप शर्मा (प्रधान, रोधी खाप हांसी), अनिल ढुल (ढुल खाप) समेत अन्य कई प्रमुख सामाजिक नेता शामिल रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments