कश्मीरी छात्रा से ऑनलाइन ठगी
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ 3.74 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। छात्रा से 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच ठगों ने टॉस्क पूरे करने का झांसा देकर ठगी की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर हाल में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की छात्रा शिया ने बताया कि उसके पास मोबाइल पर लिंक आया। लिंक में टॉस्क पूरा करने के बाद मुनाफा देने की बात कही। शुरुआती दौर में उसने कई टॉस्क में रुपये लगाए। उसके बाद उसे मुनाफे के साथ राशि को वापस लौट दिया गया। ठगों ने उसे बार-बार ऑनलाइन टास्क देकर तीन लाख 74 हजार रुपये की राशि को ट्रांसफर करवा लिया। उसके बाद उसे टॉस्क के नाम पर ओर ज्यादा राशि डालने की बात कही। पीडि़ता ने जब लेन-देन का हिसाब देखा और रकम वापस लेने की कोशिश की तो ठगों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। शक होने पर उसने पुलिस को इसकी शिकायत की है।