कांवड़ यात्रा गहन आस्था और तपस्या का प्रतीक : देवेंद्र कादियान
विधायक देवेंद्र कादियान ने शिवभक्त कांवड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा गहन आस्था और तपस्या का प्रतीक है, जो युवाओं में अनुशासन और भक्ति का भाव जागृत करती है। विधायक ने गन्नौर जीटी पर फ्लाईओवर के पास श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित भंडारे में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कादियान ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का सबसे पावन समय होता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल पैदल चलने की परंपरा नहीं, यह भक्ति, तप और त्याग का महान उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति वह शक्ति है जो व्यक्ति के भीतर से नकारात्मकता को दूर कर उसे सत्कर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर आयोजक निशांत गोयल व सतीश बंसल के अलावा सुरेंद्र गोयल, कमल जैन, कृष्ण गोयल, विपिन गोयल, अनिल कौशिक, प्रेम गोयल, जयवीर छौक्कर, सतीश जैन, कृष्ण जैन, पंकज मंगल, श्यामलाल, विशाल गोयल ने भंडारे में सहयोग किया।