भाषण स्पर्धा में छाया कल्पना चावला व सुभाष चंद्रबोस सदन
सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल मुंढाल में इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 में विभाजित रही, जिसमें करीब 100 विद्यार्थियों ने अपने-अपने सदनों का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच पर शानदार वक्तृत्व कला का प्रदर्शन किया।
परिणामों में कल्पना चावला सदन और सुभाष चंद्र बोस सदन संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे, जबकि स्वामी विवेकानंद सदन को दूसरा स्थान मिला। व्यक्तिगत श्रेणी में कक्षा 6-8 से दीक्षा ने पहला, अंजल ने दूसरा और दिव्यम व वंशिका ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 9-12 समूह से मधु प्रथम, लक्की द्वितीय और इशिका व सोनाली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। समापन सत्र में प्राचार्या प्रवेश ढुल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र मान, डायरेक्टर वीरेंद्र मान, एकेडमिक हेड ललित पूनिया, कॉर्डिनेटर सुशीला भड, मंजू व गरिमा सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।