मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीन बेचकर विदेश गया कबड्‌डी खिलाड़ी, गवांये 58 लाख

अवैध तरीके से अमेरिका भेजा गया, पकड़े जाने पर 9 माह की जेल काटनी पड़ी
चरखी दादरी के गांव रानीला निवासी कबड्डी खिलाड़ी अंकित घर पर परिजनों सहित जानकारी देते हुए। -हप्र
Advertisement

घर के हालात अच्छे नहीं थे और जमीन के साथ फसल व भैंस बेचकर विदेश में कमाने के चक्कर में गांव रानीला निवासी कबड्‌डी खिलाड़ी ने डोंकी के चक्कर में फंसकर 58 लाख रुपए गवां दिए। अवैध तरीके से अमेरिका भेजा गया और वहां पकड़े जाने पर 9 माह की जेल काटनी पड़ी। डोंकियों ने कई देशों के चक्कर भी कटवाए और कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा वहीं मार भी खानी पड़ी। करीब डेढ साल बाद घर लौटा तो युवक ने अपना दर्द बयां किया। वहीं पीड़ित ने दादरी एसपी से इस संबंध में शिकायत की। युवक की शिकायत पर पुलिस ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव रानीला निवासी अंकित ने बताया कि जनवरी 2024 में वह सोनीपत के बहालगढ़ में कबड्‌डी की कोचिंग लेता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात करनाल जिला निवासी एक युवक के साथ हुई और उसे लीगल तरीके से विदेश में पैसा कमाने का झांसा दिया। दोनों के बीच 30 लाख में वर्क परमिट पर अमेरिका भेजने का मामला तय हो गया। अंकित ने बताया कि जुलाई 2024 में वह विदेश के लिए घर से निकला। उसे ब्राजील, बोलविया, बोलविया पेरू, इक्वाडोर, कोलम्बिया, पनामा, मैक्सिको सहित कई देशों में चक्कर कटवाए। रात को घने जंगलों, पहाड़ी व अन्य रास्तों से उनको घुमाया गया।

इसी दौरान उसे पुलिस ने पकड़कर 9 महीने तक वहीं जेल में रखा। किसी तरह घर से पैसे लेकर कानूनी तरीके से 31 अगस्त उसे वापिस इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया।

Advertisement

कबड्‌डी खिलाड़ी की मां मुकेश देवी ने बताया कि पहले जमीन बेची, बाद में पैसों की डिमांड आई तो फसल व भैंस बेचकर भेजे। वहीं लाखों का कर्ज लिया। बेटा मुश्किल से डेढ़ साल बाद घर पहुंच पाया है। कर्जदार होने के चलते बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने पुलिस व सरकार से पैसे वापसी के अलावा ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।

थाना प्रभारी ने कहा

बौंद पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे की ठगी करने, मानव तस्करी, अवैध इमिग्रेशन, शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना मामले में पुलिस ने करनाल जिले के तीन व पानीपत जिले के दो कुल 5 नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments