मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कबड्डी चैंपियंस लीग की शुरुआत, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोफेशनल मंच

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार व कई दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में औपचारिक घोषणा कबड्डी की प्रतिभाओं को प्रोफेशनल मंच देने के लिए कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा (केसीएल) की औपचारिक घोषणा की गई है। इस अवसर पर अमेच्योर कबड्डी...
सोनीपत में कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा की औपचारिक घोषणा के दौरान मौजूद कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार व अन्य पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार व कई दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में औपचारिक घोषणा

कबड्डी की प्रतिभाओं को प्रोफेशनल मंच देने के लिए कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा (केसीएल) की औपचारिक घोषणा की गई है। इस अवसर पर अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह दलाल, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव महंत भलेगिरी महाराज आदि भी मौजूद रहे।

आयोजकों ने बताया कि हरियाणा के गांव-गांव में कबड्डी केवल खेल नहीं, बल्कि परंपरा और भावना है। इसी जज़्बे को प्रोफेशनल पहचान देने के लिए कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा की नींव रखी गई है। यह लीग एकेएएच से मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गांवों से निकलने वाली प्रतिभा को बड़े मंच तक पहुंचाना, खिलाड़ियों को करियर, कल्याण के अवसर देना और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से दूर रखते हुए अनुशासन व फिटनेस की ओर प्रेरित करना है।

Advertisement

इस पहल को द्रोणाचार्य अवाॅर्डी बलवान सिंह दिशा देंगे जबकि खिलाडिय़ों को प्रेरित करने के लिए कबड्डी स्टार ऑलराउंडर राजेश नरवाल और नामी डिफेंडर मोहित छिल्लर लीग के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कबड्डी हमारे सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा है। यह लीग युवा खिलाडिय़ों को अपनी क्षमता निखारने का अवसर देगी और नशे जैसी बुराइयों से दूर रखेगी। इस प्रयास से हरियाणा की खेल विरासत और भी मजबूत होगी।

दिसंबर में होगा पहला सीजन

कबड्डी चैम्पियंस लीग हरियाणा का पहला सीजन दिसंबर 2025 में सोनीपत से शुरू होगा। इसमें राज्यभर की 8 टीमें 16 दिन तक 31 मुकाबलों में भिड़ेंगी। हर टीम को 7 मैच खेलने का मौका मिलेगा।

Advertisement