जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ. जांगड़ा गिरफ्तार
जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डाॅ. संजय जांगड़ा को उनके अस्पताल से शनिवार शाम को विजिलेंस टीम ने उनके रिसेप्शनिस्ट समेत गिरफ्तार किया है। हांसी रोड पर स्थित नगर पालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा के अस्पताल कम कार्यालय पर शनिवार को विजिलेंस ने रेड मारी। इस दौरान टीम ने अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट को रंगे हाथों काबू किया है। उसके कब्जे से विजिलेंस टीम ने 2 लाख 27 हजार की राशि भी बरामद की है। जुलाना कस्बे में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा था, जिस पर लगभग साढ़े 4 करोड़ की लागत आनी थी लेकिन कोर्ट स्टे के कारण काम रूका हुआ था। तालाब का सौंदर्यीकरण का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। विजिलेंस टीम के डीएसपी ने बताया कि टीम को शिकायत मिली थी कि भिवानी निवासी ठेकेदार मनोज से तालाब की राशि को पास करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। ढाई प्रतिशत के हिसाब से राशि की रिश्वत मांगी जा रही थी। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की ओर रिसेप्शनिस्ट को रंगे हाथों काबू कि या। टीम ने चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा और रिस्पेशनिस्ट सतबीर को हिरासत में लिया है। टीम ने मौके से डीवीआर को भी बरामद किया है। विजिलेंस टीम चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा और रिसेप्शनिस्ट सतबीर को अपने साथ ले गई। डा. संजय जांगड़ा गत मार्च माह में ही भाजपा की टिकट पर जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन चुने गये थे।