वाराणसी के ‘कला कुंभ’ में जेपीएस नृत्यांगनाओं ने दिखाया जलवा
जैन पब्लिक स्कूल की नृत्यांगनाओं ने वाराणसी में आयोजित कला कुंभ नृत्य प्रतियोगिता में अपनी कला का जलवा बिखेरा। जहां बालिकाओं ने शास्त्रीय शैली के कत्थक एवं सेमी क्लासिकल नृत्य के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं इस प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उनके गुरु जितेन्द्र चौहान को अमृत कलश सम्मान दिया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें पूर्वी रोहिल्ला ने शास्त्रीय कथक एकल नृत्य और सेमी-क्लासिकल (जूनियर) वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। भव्या रोहिल्ला ने कथक शास्त्रीय (सीनियर) तथा सेमी-क्लासिकल (सीनियर) मे प्रथम पुरस्कार पाया।
साधना ने कत्थक शास्त्रीय (जूनियर) में द्वितीय पुरस्कार पाया। कत्थक के युगल नृत्य में और सेमी क्लासिक नृत्य में भव्या एवं पूर्वी रोहिल्ला की जोड़ी पे प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कत्थक के समूह नृत्य वर्ग में भी भव्या, पूर्वी एवं साधना को प्रथम पुरस्कार मिला।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उप प्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, शासकीय निकाय सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, पलका जैन एवं प्रद्युम्न जैन, प्रधानाचार्य सोनल छाबड़ा, उपप्रधानाचार्य विजय गुप्ता समेत सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं।