मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संयुक्त संघर्ष समिति ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

वंचित वर्ग के विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग
जींद मेें उपायुक्त कार्यालय मेें ज्ञापन सौंपते संयुक्त संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement
जींद (जुलाना), 2 मई (हप्र)ऑल इंडिया आंबेडकराइट की संयुक्त संघर्ष समिति हरियाणा प्रदेश यूनिट के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश महेंदिया के नेतृत्व में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। इसमें एससी, एसटी, डीएनटी, बीसी, ओबीसी एवं एमसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई।

डाॅ. महेंदिया ने बताया कि समिति की सरकार से मांग है कि आठवीं कक्षा तक की पुस्तकों की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के एससी/एसटी छात्रों को सभी सरकारी स्कूलों में निशुल्क पुस्तकें प्रदान की जाए, कक्षा 11वीं, 12वीं व पोस्ट मैट्रिक स्तर के छात्रों की छात्रवृत्ति (पीएमएस) शीघ्र जारी की जाए।

Advertisement

विद्यार्थियों को मिलने वाली वर्दी व अन्य सहायता राशि में देरी ना हो, खेल नर्सरी में एससी एवं बीसी वर्ग के आरक्षण को लागू किया जाए, मिड-डे मील की गुणवत्ता व पोषण मानकों के अनुसार निगरानी सुनिश्चित की जाए, सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक भोजन आधारित नया मीनू लागू किया जाए, स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मचारी व हेल्पर की नियुक्ति की जाए।

इसके साथ साथ बाल भवन, वाचनालय, पुस्तकालय, लाइब्रेरी व कम्प्यूटर लैब सभी सरकारी स्कूलों में खोले जाएं, छात्रावासों में सुविधाएं, सुरक्षा व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल मेंं राजेश रंगा, नवरत्न माथुर, गोविंद सैनी, प्रथम, प्रयास, अरविंद मुंडे आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments