डबवाली में वोटर लिस्ट की जांच जजपा कार्यकर्ता कर रहे : दिग्विजय
जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने एसआईआर को लेकर केंद्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर विधानसभा में इस प्रकार की जांच होनी चाहिए। इसको लेकर उन्होंने अपने डबबवाली क्षेत्र में लिस्टों की गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है।
हलकों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं की लिस्ट को जांचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी मांग करते रहे हैं कि मतदान बैलेट से होना चाहिए। ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है। अब यह मुद्दा नेता प्रतिपक्ष ने उठाया है।
दिग्विजय चौटाला रविवार को स्थानीय देवीलाल सदन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधिक जलभराव हुआ है, परन्तु राज्य सरकार गंभीरता से कार्य नहीं कर रही है। भिवानी जिले में जलभराव के मुद्दे पर एक्शन लेने के कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।