जलभराव निकासी में देरी पर जजपा ने किया रोष प्रदर्शन
दादरी जिले में बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर जजपा ने शुक्रवार को किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका व पूर्व विधायक राजदीप फौगाट के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम योगेश सैनी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
जजपा नेताओं ने लघु सचिवालय पहुंचकर सौंपे ज्ञापन में बताया कि लगातार बारिश के कारण पूरे प्रदेश सहित जिला दादरी के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। खेतों में पानी भराव होने के कारण फैसलें बर्बाद हो गई। खेतों में लगे ट्यूबवेल खराब हो गये तथा ट्यूबवेल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटरें व डीजल इंजन खराब हो गये। ऐसे में सरकार को तुरंत किसानों के लिए स्पेशल पैकेज के माध्यम से 50 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा घोषित करना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास, जिलाध्यक्ष रविन्द्र चरखी, सज्जन बलाली, विजय श्योराण, राकेश कलकल, संगीता चौहान, राजवंती फोगाट, मनफूल रावलधिया आदि मौजूद रहे।