सरसों तेल और बिजली दरों में बढ़ोतरी पर जेजेपी का विरोध
रोहतक, 3 जुलाई (हप्र) जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारकों के लिए सरसों तेल के दाम बढ़ाने और बिजली दरों में इजाफा करने पर कड़ा विरोध जताया है। जेजेपी रोहतक के जिला प्रभारी हरज्ञान मोखरा और...
रोहतक, 3 जुलाई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारकों के लिए सरसों तेल के दाम बढ़ाने और बिजली दरों में इजाफा करने पर कड़ा विरोध जताया है। जेजेपी रोहतक के जिला प्रभारी हरज्ञान मोखरा और जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा ने इसे गरीबों और मध्यम वर्ग के खिलाफ सीधा हमला बताया। नेताओं ने कहा कि पहले बीपीएल परिवारों को 2 लीटर सरसों का तेल 40 रुपये में मिलता था, अब इसे बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। साथ ही, अप्रैल में रसोई गैस के दामों में भी 50 रुपये की वृद्धि हुई थी। सरकार की इन नीतियों से मध्यम वर्ग, किसान और गरीब वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जेजेपी नेताओं ने सरकार से तुरंत यह फैसला वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने रोहतक शहर में फैली गंदगी और नगर निगम की लापरवाही पर भी नाराजगी जताई, कहा कि लगातार बारिश के बीच कूड़े के ढेर शहर में बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।